लिया फेंसला तयारी करलो मंदिर के निर्माण की

लिया फेंसला तयारी करलो मंदिर के निर्माण की,
जय बोलो श्री राम की जय बोलो,
लिया फेंसला तयारी करलो मंदिर के निर्माण की,

प्रीतक एकता का होगा मंदिर राम लला जी का,
दुनिया देखने आएगी मंदिर राम लला जी का,
ऐसा मंदिर बनेगा शोभा बड़े गई हिन्दूस्तान की,
जय बोलो श्री राम की जय बोलो,

सारी अयोध्या चमक उठे गी,
तब खुशाली आएगी,
दुनिया दीप जलायेगी इक और दीवाली आएगी,
होगी जीत भगतो की और होगी हार शैतान की,
जय बोलो श्री राम की जय बोलो,

कवी सिंह ये कहती सब आपस में प्यार करो,
जात पात और धर्म बात में आपस में न लड़ के मारो,
ना हिन्दू ना मुसलमान ये धरती है श्री राम की ,
जय बोलो श्री राम की जय बोलो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (835 downloads)