मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी

मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
हाँ बधाई लेके आऊँगी,

मैंने सुना है वहाँ लाली भई है,
लाली भी जग से निराली भई है,
जाके, लाली के दर्शन पाऊँगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,

मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी,
मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,

अरी गौने में लाई जो पचरंग साडी,
जयपुरिया लहंगा, वा पे गोटे की किनारी,
वा में लहर लहर लहराउंगी,
वा में लहर लहर लहराउंगी..
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,

मैं तो भानु बाबा के ढिंग जाउंगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
अरे हाँ, बधाई लेके आऊँगी,

ऐरी सखी आज लागी या मन में,
ऐरी सखी आज लागी या मन में,
कब पहुचुंगी मैं श्री महलन में,
मुख निरख निरख बलि जाउंगी,
हाँ, बधाई लेके आऊँगी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1480 downloads)