गली गली गूँजती जो राम धुन है

गली गली गूँजती जो राम धुन है
राम भक्तो की ये ही धड़कन है
दुख में आता सुख जाता
नाम आयोध्या पवन है


राम दीवाने नाच रहे है
खुशियो का दिन आया है
राम लल्ला की जीत हुए है
सबका मान हरषाया है
बनेगा मंदिर उससी जगह पर
अब ना कोई अड़चन है
गली गली गूँजती जो राम धुन है
राम भक्तो की ये ही धड़कन है

दुख में आता सुख जाता
नाम आयोध्या पवन है
सरयू तट से राम घाट तक
देखो गजब नज़ारा है
पूरे अवध में गूँजता हरदम
राम नाम का नारा है
चारो पहर यहा डीप जले
जैसे दीवाली का दर्पण है
गली गली गूँजती जो राम धुन है
राम भक्तो की ये ही धड़कन है

धूम मची हनुमान गाड़ी में
पवन पुत्रा का डेरा है
यहा की सुंदर शाम लगे
और पवन बड़ा सवेरा
कौशल अयोध्या धाम चलो
सॅंटो से मिटती उलझन है
गली गली गूँजती जो राम धुन है
राम भक्तो की ये ही धड़कन है
श्रेणी
download bhajan lyrics (823 downloads)