पाओ में भगति झांजर पाउ,
छन छन करती दर तेरे आउ,
आके दर पे नाचू गाउ,
मेरी माँ शेरावाली माई मेरी ज्योता वाली
मेले लगे है तेरे द्वारे,
टोलियां बन बन भगत पधारे,
मैं भी आके तुझे रिजाऊ दर तेरे पे ज्योत जगाउ,
मेरी माँ शेरावाली माई मेरी ज्योता वाली
सब से सूंदर मंदिर प्यारा नहीं ऐसा कोई और नजारा,
देखु पलक जपक न पाउ मन चाहि मुरादे पाउ,
मेरी माँ शेरावाली माई मेरी ज्योता वाली
भगतो की माँ झोलियाँ भर्ती नजर मेहर की सब पर करती,
मैं तो वारि वारि जाऊ तेरे दर पर अलख जगाउ माँ,
मेरी माँ शेरावाली माई मेरी ज्योता वाली