मेरी मैया जब आये

पेजन तेरी बाजे मैया चूड़ी तेरी खनके,
मैं तो नाचू आज छमा छम दीवानी तेरी बन के,
मेरी मैया जब आये,

फूल माला सजाके मैं लाई,
अंगना में तेरे मैया भाजे शहनाई,
पेजन तेरी बाजे मैया चूड़ी तेरी खनके,
मैं तो नाचू आज छमा छम दीवानी तेरी बन के,
मेरी मैया जब आये,

नवराते के मैं करती इन्तजार हु
मैया तेरे दरसन को कितनी बेकरार है ,
पेजन तेरी बाजे मैया चूड़ी तेरी खनके,
मैं तो नाचू आज छमा छम दीवानी तेरी बन के,
मेरी मैया जब आये,
download bhajan lyrics (789 downloads)