मैया आए नवराते तेरी ज्योत जगाते

मैया आए नवरात्रे तेरी ज्योत जगाते
आजा शेरावालिए आजा मेहरा वालिए

तेरे दर पर खड़े हैं पुजारी तेरे दर्शन के बनके भिखारी
दे दो दर्शन मैया रानी है,

तेरी ज्योत मां भवानी जलती रहे शेरावालिये
हम तो हैं बालक तेरे तू है मेहरा वालिए,
मैया तुझको बुलाते तेरे भजन सुनाते आजा  शेरावालिये,

तेरी दया का मैया में मोहताज हो गया ,
कल तक था अनजान तेरा आज हो गया,
आजा  एक बार होकर शेर पर सवार आजा  शेरावालिये,

गूंजे है ब्रह्मांड में मैया जयकारा तेरे नाम का
चर्चा है गली-गली में मैया तेरे धाम का
नारायण की पुकार  विनती है बारम्बार आजा शेरावालिए
download bhajan lyrics (840 downloads)