मुझे नौकर माँ बना ले

मुझे नौकर माँ बना ले अपने चरणों में लगा ले,
मैं तो प्यासा हु तेरी नौकरी का माँ,
तेरी नौकरी का माँ तेरी नौकरी का माँ

धन दौलत न भाये मुझको नौकरी अगर मिल जाए,
तेरे अंचल के साये में जीवन ये कट जाये,
मुझे बेटा माँ समज ले अपने अंचल में तू रखले,
मैं तो प्यासा हु तेरी नौकरी का माँ,

तेरे सहारे चल जायगा मेरा ये परिवार,
भूल नहीं सकता जीवन भर तेरा ये उपकार,
किसी कोने में जगह दे दिल की हसरत ये मिटा दे,
मैं तो प्यासा हु तेरी नौकरी का माँ,

कहते दया की सागर है तू सबके मन की जाने,
माफ़ गुनाहो को मेरे कर मुझको माँ अपना ले,
इतनी किरपा बस माँ करदे तू कमल को ऐसा वर दे,
मैं तो प्यासा हु तेरी नौकरी का माँ,
download bhajan lyrics (918 downloads)