अगर तुम ना होते तो

अगर तुम ना होते तो , प्रभु क्या होता,
तुमारी कृपा से , चलती है नैय्या,

तुमारी कृपा प्रभुवर हम पे रहे सदा,
तुमारी कृपा से ही चलती है घड़िया,
तुमारी कृपा से ही चलती है नैय्या ,
तुमारी कृपा से ही....

कस्ती को मेरी साहिल नही था ,
तब तुमने ओ प्रभुवर, गले से लगाया,
तुमरे भरोसे है प्रभुवर नैय्या,
तुमारी कृपा से ही....

तुम्हारे भरोसे है जीवन की कड़ियाँ,
तुम ही संभालो प्रभु तुम ही उदारो ,
राधे की नैय्या है तेरे हवाले ,
तुमारी कृपा से ही .....

   जय श्री श्याम
यूट्यूब चैनल - bhajan khajana
download bhajan lyrics (743 downloads)