इतना न तड़पाया करो

इतना न तड़पाया करो मिलने श्याम चले आया करो,

मेरे पतंग की डोर तुम्ही हो,
ऐसे ना रूठ जाया करो ,
मिलने श्याम चले आया करो,

सुनी पड़ी है गोकुल नगरियां,
आके बंसी बजाया करो,
मिलने श्याम चले आया करो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (751 downloads)