मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया

मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया,
सदा रहे तेरा साथ मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ हाथ मैंने मांग लिया,

माता ने हम को जन्म दियां हमे पाल पोस के बड़ा किया,
जग छूटे पर माँ न रूठे सिर पर रख दो हाथ हाथ मैंने मांग लिया,
मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया,

माँ से बढ़ कर कोई न दौलत माँ ही है हम सब की शोरत,
संकट टारे सभी हमारे कर दे वेडा पार पार मैंने मांग लिया  
मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया,

जिनके सिर पर माँ का साया दुःख भी उनको छू न पाया,
माँ है प्यार का ऐसा मंदिर जिसे पूजे संसार संसार,
मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया,

खुद को दुःख देकर के माँ हमको इस दुनिया में लाती है,
खाना पीना और बोलना चलना हमे सिखाती है,
ऐसी पावन ममता को अरे जुक कर करो परनाम नाम,
मैंने मांग लिया वरदान माई से मांग लिया,

download bhajan lyrics (986 downloads)