मैया तेरा भरोसे परिवार मेरा

मैया तेरा भरोसे परिवार मेरा,
तुझसे माँ घर संसार मेरा ,
कभी हाथ छोड़ न देना माँ दिल मेरा तोड़ न देना माँ,
मेरे दिल में सजा दरबार तेरा,

जब साथ नहीं देता कोई माँ तू ही साथ निभाती है,
मेरे आंख में आंसू देखे तो माँ दौड़ी दौड़ी आती है,
गोदी में बिठा कर करती है दुःख तू ही दूर हर बार मेरा,
मैया तेरा भरोसे परिवार मेरा,

तू चरण जीत की जीत है माँ इक तू ही सच्ची मीत है माँ,
है वास तेरा मेरी वाणी में तुझसे ही सुर संगीत है माँ,
माँ तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं तू है जीवन नाधार मेरा,
मैया तेरा भरोसे परिवार मेरा,
download bhajan lyrics (850 downloads)