मैया तुमसे मुरादे लेने

मैया तुम से मुरादे लेने बार बार आयेगे,.
बार बार आयेगे लगा तार आयेगे,
सो वार मियाँ हजार बार मिया लाख  वार मियाँ करोड़ वार मियाँ तेरी जय
यो जीवन अनमोल गमावजो

कोई सवाली तेरे दर से खाली कभी न जाता,
दाती और भिखारी का माँ युगों पुराना नाता,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेगे.

तेरे खजानों में खुशियों के बड़े अनमोल मोती,
सुख के सारे रत्नों की है तेरे दर बारिश होती,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेगे,

हमने रंको को तेरे मंदिर रजा बनते देखा,
तेरी दया से बदले पल में माँ किस्मत की रेखा,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेगे.

तीन लोक में तेरे जैसा और कोई न दानी,
सदा हमारे दामान भरना हे अम्बा महारानी,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेगे.
download bhajan lyrics (985 downloads)