एक साई तेरे आने से

एक साई तेरे आने से मेरे घर में आई बहार है,
जबसे मिला है  तेरा सहारा मुझको मिला संसार है,
एक साई तेरे आने से मेरे घर में आई बहार है,

मंदिर देखा मस्जिद देखि गिरजा गुरुदवारा देखा,
जबसे मैंने शिरडी देखि तेरा दर प्यारा देखा,
मेरे साई तेरी रेहमत का जग सारा तलबदार है,
एक साई तेरे आने से मेरे घर में आई बहार है,

सुबह सवेरे आरती हो तो साई के दर्शन पाना,
जो भी तुमको लेना है साई से वो लेकर जाना,
मैंने सुना है मेरे बाबा तेरी लीला अप्रम पार है,
एक साई तेरे आने से मेरे घर में आई बहार है,

शिरडी वाले साई बाबा हमसर का तू सहरा है,
रो रो कर दुखियाँ ने साई दिल से तुझे पुकारा है,
एक साई तेरी रेहमत का जग सारा तालाब दार है,
एक साई तेरे आने से मेरे घर में आई बहार है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (883 downloads)