देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ

देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,
मेरे सिर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ ,
देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,

देने वाला गणपति हो तो धन और दौलत क्या मांगे,
घनायक से मांगे तो नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में अब कर दे तू किरपा की वरसात,
देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,

भप्पा तेरे चरणों की धूलि धान दौलत से महंगी है,
एक नजर किरपा की बाबा नाम इज्जत से महंगी है,
मेरे दिल की तमना यही है कर सेवा तेरी दिन रात,
देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,

जुलस रहे है गम की धुप प्यार की छइयां कर दे तू,
बिन माझी के नाव चले ना अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन करदे छाई अंधयारी रात,
देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,

सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो देने में गबराते हो,
चाहिए जैसे रख घन देवा बस होती रहे मुलातकात,
देवा गणेशा दीजिये जन्म जन्म का साथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (886 downloads)