आधी सी रात में बंसी बाजी

आधी सी रात में बंसी बाजी आई आवाजे घन गोरा ओ माँ मैं जग गई ,
बंसी बजी बड़ी जोरा मैं जग गई,
आधी सी रात में बंसी बाजी

ससुरा भी सो रहे सांसु भी सो रही छोटी मेरी नंदी भी जाग रही,
उठ गई नन्द छठॉर बलमा मैं जग गई,
बंसी बजी बड़ी जोरा मैं जग गई,
आधी सी रात में बंसी बाजी

थोड़ी देर में नन्द भी सो गई मेरी अखियां की निन्दियाँ भी खो गई,
हुई गो रात गौर बलमा मैं जग गई,
बंसी बजी बड़ी जोरा मैं जग गई,
आधी सी रात में बंसी बाजी

दौड़ी दौड़ी मैं मधुवन में आई पवन देखे नजर घुमाई,
मिले न माखन चोर बलमा मैं जग गई,
बंसी बजी बड़ी जोरा मैं जग गई,
आधी सी रात में बंसी बाजी
श्रेणी
download bhajan lyrics (750 downloads)