आज दूल्हा बने है नन्द लाल सखियों नाचो री

आज दूल्हा बने है नन्द लाल सखियों नाचो री,
मेरे लाला की सजी है बारात सखियों नाचो री ,

घर घर बंधन वार लगाओ,
फूलो से अपने घर को सजाओ,
और गाओ मंगला चार सखियों नाचो री ,
आज दूल्हा बने है नन्द लाल सखियों नाचो री,

ग्वाल बाल सब मिल कर आओ,
ढोल नगाड़े बाजे बजाओ और नाचो दे दे ताल,सखियों नाचो री ,
आज दूल्हा बने है नन्द लाल सखियों नाचो री,

मोतियन सेहरा शीश सुहावे,
बनरा ठाकुर सब को बाहवे,
और देवो इसकी नजर उतार सखियों नाचो री,
मेरे लाला की सजी है बारात सखियों नाचो री ,

देख छवि प्यारी नन्द नंदन की,
हरषे सारा ब्रिज मंगल भी,
और बरसाओ पुष्पों के हार, सखियों नाचो री,
सब जाओ इस पे बलिहार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (797 downloads)