राधे राधे जपले वनवारे

राधे राधे जपले वनवारे भव सागर तर जायगे,
मेरे श्याम की शरण तू पायेगा,

राधे में है प्राण श्याम के,
प्राण पिए हो जाएगा,
मेरे श्याम की शरण तू पायेगा,

बरसाने से नन्द गांव तक
वृन्दावन से प्रेम धाम तक राधे नाम ही गायेगा ,
मेरे श्याम की शरण तू पायेगा,

फागुन के हर रंग में प्यारे चंग धमाल के संग में प्यारे,
राधे नाम तू गाये जा मेरे श्याम की शरण तू पायेगा,

श्याम धनि की किरपा से प्यारे,
दीपक के है बारे न्यारे यशु भजन सुनाई जा,
मेरे श्याम की शरण तू पायेगा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (805 downloads)