भूल से भी न भुलाना श्याम वादा कीजिये

भूल से भी न भुलाना श्याम वादा कीजिये,
प्रेम कर अब प्रेमियों से मत किनारा कीजिये,
भूल से भी न भुलाना श्याम वादा कीजिये,

श्याम तेरी ही मेहर से नाव आगे भड़ रही ,
है भवर पग पग पे कितनी तेज अंधी चल रही,
मैं नचेता आप पर हु श्याम ये सुन लीजिये,
प्रेम कर अब प्रेमियों से मत किनारा कीजिये,
भूल से भी न भुलाना श्याम वादा कीजिये,

आप ही मालिक हमारे मैं तू हो बंदा तेरा,
कजिये कुछ ऐसा मोहन जिस में हो मेरा भला ,
है भलाई इस में मेरी दूर मत न कीजिये,
प्रेम कर अब प्रेमियों से मत किनारा कीजिये,
भूल से भी न भुलाना श्याम वादा कीजिये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)