मेरी सुन ले बात भरतार नए साल मैं खाटू जाउंगी,
तू मत करिये इंकार नए साल मैं खाटू जाउंगी,
है बड़ा दयालु श्याम धनी भगतो की करता सदा भली,
न उस सा कोई दातार नए साल मैं खाटू जाउंगी,
अन धन से भण्डार भरे भगतो का बेडा पार करे,
वो करता सब का उधार नए साल मैं खाटू जाउंगी,
हारे का साथी निभाता है वो बिगड़े काम बनाता है,
कहलावे लखदातार नए साल मैं खाटू जाउंगी,
जा श्याम ने भोग लगावा गे बाबा को निशान चढ़ावा गे,
भूले भगता से प्रीत अपार नए साल मैं खाटू जाउंगी,