गुज़ारिश ये सदा सांवरे तुमसे
मेरे दिल ने कहा सांवरे तुमसे
मेरी चाहतों की हो तस्वीर तुम ही
दिल की उम्मीदें जागने लगी
मिला प्यार तेरा ऐसा लगा श्याम
किस्मत ये मेरी संवरने लगी
तू रहना मेरा श्याम बांके सदा
ये रिश्ता मुझसे बाबा हर जनम में यूंही निभाना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मेरे जीवन को अपनी खुशबू से तुम मेहकना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
तेरी ज़रूरत है मुझको हमेशा
बिन तेरे कुछ भी नहीं मेरा वजूद है
ये साँसें तुम्ही से मेरी चल रही हैं
हर धड़कनो में मेरी तू मौजूद है
ना होना कभी श्याम मुझसे खफा
ये रिश्ता मुझसे बाबा हर जनम में यूंही निभाना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मेरे जीवन को अपनी खुशबू से तुम मेहकना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मैं जब भी कभी भी घिरा मुश्किलों में
फिकरमंद मेरी खातिर हुआ श्याम तू ही
दी आवाज़ जब भी तुझे मेरे दिल ने
तो लीले पे होक हाज़िर हुआ श्याम तू है
मुझे भा गयी श्याम तेरी अदा
ये रिश्ता मुझसे बाबा हर जनम में यूंही निभाना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मेरे जीवन को अपनी खुशबू से तुम मेहकना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मंज़िल मेरी तू मेरा रास्ता है
मेरी ज़िन्दगी का श्याम तू हमसफ़र है
तू पकडे कलाई रहे संग मेरे
कदमो के पीछे तेरे मेरी डगर है
कुंदन कहे तू मेरा मैं तेरा
ये रिश्ता मुझसे बाबा हर जनम में यूंही निभाना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मेरे जीवन को अपनी खुशबू से तुम मेहकना
तुम अपनी दया की बारिश मुझपे यूँ ही बरसाना
मेरी चाहतों की हो.................