खाटू वाला फल देगा

खाटू वाला फल देगा,
आज नहीं तो कल देगा ।
मन में मत घबरा प्यारे
ये हर मुश्किल का हल देगा
खाटू जब तू जाएगा
बाबा को हाल सुनाएगा
मोर छड़ी ले हाथों में
हर बिपद। दूर भगाएंगा
तेरे मन को बना निर्मल देगा
जो जग से हार के जाता हैं
ये उसको गले लगाता है
संकट आने से पहले
पहले श्याम आ जाता है
जीवन तेरा बदल देगा
एक बार तू खाटू जा
श्याम को अपना हाल सुना
लाखों मुसीबत आ जाए
श्याम की चौखट पे गिर जा
साथ तेरे ये चल देगा
[कहते खाटू नरेश सभी
हरता सबके क्लेश सभी।
जो भी शंका है मन में
सुना श्याम को राकेश सभी
अरे मूर्ख तुझे अकल देगा

download bhajan lyrics (158 downloads)