जपो श्री राधे राधे श्याम

राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे श्यामा श्यामा,
राधे राधे श्याम जपो श्री राधे राधे राधे श्याम,
मिट ते है कष्ट तामाम जपो श्री राधे राधे श्याम,
राधे राधे श्याम जपो श्री राधे राधे राधे श्याम,

जन्म मरण का फेर मिटे सब वाधा दूर हो,
सब से ही सरल ये नाम जपो श्री राधे राधे श्याम.

जिस घर राधे श्याम का सुमिरन निश दिन होत है,
उस घर में सुख है तमाम जपो श्री राधे राधे श्याम.

मोह माया को त्याग के जपलो देख लो प्यारो नाम,
मिल जाये गा परिणाम जपो श्री राधे राधे श्याम.

तीन लोक में फैली महिमा राधे श्याम की ,
करते सब का कल्याण जपो श्री राधे राधे श्याम.

इनकी शरण किस्मत वालो को मिलती है शर्मा,
आते है कर मेरी काम जपो श्री राधे राधे श्याम.
श्रेणी
download bhajan lyrics (936 downloads)