श्याम ऐसी कृपा बरसा दे

हे श्याम ऐसी किरपा बरसादे,
बाबा ऐसी किरपा बरसादे,
हे दीवाने तेरे इन दीवानो से अखियां मिला ले,
श्याम ऐसी कृपा बरसा दे

अगर तुम्हारी मेहर है कन्हियाँ,
कैसे सवरेगी ये जिंदगानी मेरी समजादे,
श्याम ऐसी कृपा बरसा दे

ये धन दौलत की किसको समज न,
मैं भिखारी तेरे दर्शनों का दर्शन दिखा दे,
श्याम ऐसी कृपा बरसा दे

मेरे दिल को लग्न बस तुम्हारी,
नंदू कुछ न मिले प्रेम गंगा में डुबकी लगा ले,
श्याम ऐसी कृपा बरसा दे
श्रेणी
download bhajan lyrics (948 downloads)