कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे

लताओ में ब्रिज की गुजारा करे गे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

कही तो मिलेंगे जब वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करे गे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

भूख लगे गी जब वो प्रिये प्यारे को,
माखन मिश्री खिलाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

उन्हें प्रेम डोरी से हम बाँध लेंगे,
तो फिर वो कहा भाग जाय करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

रूठे गे जब वो हमसे बांके बिहारी,
चरण पठ उन्हें हम मनाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (802 downloads)