तेरे दर पे आ गया खाटू वाले सुनिये जरा,
दिल न लगे है मेरा तेरे बिना,
तेरे दर पे आ गया खाटू वाले सुनिये जरा,
खाटू वाले श्याम धनि मने तेरी याद सतावे से,
जिद देखू मेरे बाबा की तस्वीर नजर आवे रे,
न बनता काम घनश्याम के नाम को फेरे बिना,
जी न लगे मेरा तेरे बिना,
तेरे दर पे आ गया खाटू वाले सुनिये जरा,
मीरा भाई किरतानियाँ करे जिद के आस के तेरा सु ,
तू हारे का सहारा से या बात मगज में ले रा सु ,
तने सब भगता के जीवन में दिए फूल खिला,
दिल न लगे है मेरा तेरे बिना,
तेरे दर पे आ गया खाटू वाले सुनिये जरा,
विकास चोदरी खाटू वाले तेरे बिना अकेला से,
श्याम धनि खाटू वाला उतम चोकर की गेला से,
कभी सुध बुध लेने आ जाइए महारा पल्ब्वर जिला,
दिल न लगे है मेरा तेरे बिना,
तेरे दर पे आ गया खाटू वाले सुनिये जरा,