दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है

दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है ,
कुछ करने की क्या जरुरत है तेरा इक ही सहारा काफी है,
दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है ,

धन दौलत का क्या करना है इन मेहलो का क्या करना है,
जिंदगानी चार दिनों की चरणों में गुजारा काफी है,
दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है ,

माना दुनिया रंगीन तेरी हर चीज बनाई है तुमने,
देखु तो क्या क्या देखु माँ बस तेरा नजारा बाकी है,
दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है ,

बैकुंठ नहीं और स्वर्ग नहीं मुझे मुक्ति का क्या करना है,
बनवारी भजन करू जीवन मिल जाए दोबरा काफी है,
दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है ,
download bhajan lyrics (1066 downloads)