जय हो पहाड़ी माता

सब से पहले हाथ जोड़ कर मैया तुम्हे मनाता
जय हो पहाड़ी माता जय हो पहाड़ी माता,

पूर्व जन्म के संस्कार से मिला है धाम तुम्हरा माँ,
जब से गया पहाड़ी मंदिर काम बना है हमारा माँ,
तेरा बेटा तेरे दर से कभी न खाली आता,
जय हो पहाड़ी माता जय हो पहाड़ी माता,

अगर मिले मुझे जन्म दोबारा बेटा बनु तुम्हरा माँ,
लेकर के बस नाम तेरा ही हो भगतो का गुजारा माँ,
जोड़ लिया तेरे चरणों से जन्म जन्म का नाता,
जय हो पहाड़ी माता जय हो पहाड़ी माता,

हे कुलदेवी तेरे भरोसे ही परिवार हमारा है,
हम भगतो को पहाड़ी वाली बस आधार तुम्हारा है,
हम भगतो की माँ पहाड़ी तू ही भाग्ये विदाता,
जय हो पहाड़ी माता जय हो पहाड़ी माता,
download bhajan lyrics (945 downloads)