दादी मेरा काम करोगी

दादी मेरा काम करो गी क्या लोगी,
सिर पर हाथ देरहो गी बोलो क्या लोगी,
छोटी सी है नाव मेरी ओ दादी जी,
इसको पार करो गी बोलो क्या लोगी,

यह जीवन चार दिन का तुम्हारा साथ क्या मांगे,
बड़ी छोटी सी जिनगानी तुम्हारा साथ क्या मांगे,
लम्बी उम्र दोगी बोलो क्या लोगो,
सिर पर हाथ दरोगी बोलो क्या लोगी,
दादी मेरा काम करोगी...............


मेरी नैया है पुराणी है मुझे उस पार जाना है,
जरा कमजोर हु दादी तुझे मांजी बनाना है,
सबको पार करो गी बोलो क्या लोगी,
सिर पर हाथ दरोगी बोलो क्या लोगी,
दादी मेरा काम करोगी...............

हजारो गम छुपाये है लाखो बार रोये है,
मगर अफ़सोस बनवारी मेरी सरकार सोई है,
दिल की बात सुनो गी बोलो क्या लोगी,
सिर पर हाथ दरोगी बोलो क्या लोगी,
दादी मेरा काम करोगी...............


अमित बंसल हनुमानगढ़
९४६२१७१९५-
download bhajan lyrics (1024 downloads)