कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म मुझे बाबा तेरा प्यार मिला
यहाँ सारी दुनिया झुकती है मुझे आली दरबार मिला,
कोई पिछले जनम के अच्छे कर्म.....
कोई और हमें अब क्या देगा इस दर से मैंने जो पाया है,
जिसको तरसे जन्नत सारी मेरे सिर पर वो साया है,
रब रूप दारके आया है उनमे रब का दीदार मिला,
यहाँ सारी दुनिया झुकती है मुझे आली दरबार मिला,
कोई पिछले जनम के अच्छे कर्म.....
शरदा से जो इनके दर बेठे उसने तो सब कुछ पाया है,
धन दोलत चरणों की दासी संसार भी फीकी माया है,
इनसे तो इनको ही मानगो ये मिले तो सब संसार मिला,
यहाँ सारी दुनिया झुकती है मुझे आली दरबार मिला,
कोई पिछले जनम के अच्छे कर्म.....