नहीं श्याम सा कोई सोहना दुनिया में कोई होना,
दिलदार बड़ा है श्याम मेरा खाटू वाला,
सब देख लिया इस जग में धरती में अम्बर में,
नहीं दूसरा इस के जैसा देव मिला,
श्याम सांवरियां हमारा सांवरियां,
तुझे दिल ये बाबा हम ने दे दियां,
ये लखदातार कहाये हारे को जो जिताये ,
मेरे श्याम का सारे जग में सिक्का चला,
ये दातार निराला गिरते को जिसने संभाला,
है शीश का दानी खाटू वाला,
मेरा सांवरियां प्यारा सनवारियाँ तुझे दिल ये बाबा हम ने दे दियां,
सेठो का सेठ कहाये झोली सब की भर जाए नहीं कोई इस के दर से खाली गया,
कही गोरा है कही काला साथी नहीं इसके जैसा मिलने वाला,
श्याम सांवरियां हमारा सांवरियां तुझे दिल ये बाबा हम ने दे दियां ,