मेरे खाटू तेरे दर हम अगर आएंगे

मेरे खाटू तेरे दर हम अगर आएंगे,
सिर्फ तेरी किरपा से हम सबर जायेगे,
बस तेरा साथ हो हाथ में हाथ हो,
तेरे दर्शन से तर जायेगे,
हम दर आएंगे....

ज्योत जगाओ तेरी साँझ सवीरे दूर करो गम के अँधेरे,
कष्ट निवारो बाबा अब तुम मेरे आके गिरा हु बाबा शरण में तेरे,
बस तेरा साथ हो हाथ में हाथ हो,
तेरे दर्शन से तर जायेगे,
हम दर आएंगे....

तेरे दर आके दुःख दिल के मैं रोटा हु,
अश्को से तेरे बाबा चरणों को धोता हु,
तेरे होते हुए बाबा क्यों दुखियाँ में होता हु,
चैन से न जीवो मैं चैन से ना सोता हु,
कष्ट में वास हो सिर्फ तेरी आस हो,
तेरे दर्शन से तर जायेगे,
हम दर आएंगे....
download bhajan lyrics (810 downloads)