सफर जिंदगी का कैसे गुजारे श्याम बिन तुम्हारे

तर्ज:-तेरे ही भरोसे बाबा

सफर जिंदगी का कैसे गुजारे
श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे

हर कदम कदम पे श्याम मुझे तेरी दरकार पडे
पग पग पर जिवन मे गम के बादल है नये खडे
मै लड ना पाऊ बाबा तेरे बिन सहारे
श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे


जो तेरा साथ रहे तो हर मुश्किल आसान लगे
चाहे दिन कैसे हो रोज खुशियों की दिवाली लगे
फिके फिके लगते है पकवान सारे
श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे


रोडा की चाहत है साथ छुटे ना श्याम तेरा
कुछ और नही फरियाद करुं गुणगान बस तेरा
जन्म मरण के भव से कैसे खुद को तारे
श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे श्याम बिन तुम्हारे


जय श्री श्याम
पवन रोडा
सरदारशहर
सम्पर्क:-9772550050

download bhajan lyrics (785 downloads)