मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे

मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे.......

मैं तो जन्मों से तेरा दीवाना हूं,
तेरी कृपा से मैं अंजाना हूं,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे.......

तेरी कृपा जो मुझ पर हो जाएगी,
मेरी करनी को बाबा धो जाएगी,
तेरी कृपा जो मुझ पर हो जाएगी,
मेरी करनी को बाबा धो जाएगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे......

मेरी मुश्किल का हल हो जाएगा,
मेरा जीवन सफल हो जाएगा,
मेरी मुश्किल का हल हो जाएगा,
मेरा जीवन सफल हो जाएगा,
हर्ष अपनी यू होती मुलाकात रहे,
हर्ष अपनी यू होती मुलाकात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे......
download bhajan lyrics (356 downloads)