पकड़ो मेरा हाथ चना साथ साथ

पकड़ो मेरा हाथ चना साथ साथ
ओ मेरे दीनानाथ बनके तू हमसफ़र

तुमसे अगर हो जिसका खिवैया
डूबेगी कैसे जीवन की नैय्या
करते करामात चलना साथ साथ
ओ मेरे दीनानाथ बनके तू हमसफ़र

खुद को मैं सौंपा तुझको मुरारी
तुझपे है मेरी श्याम ज़िम्मेदारी
सुनले मेरी बात चलना साथ साथ
ओ मेरे दीनानाथ बनके तू हमसफ़र

सुख दुःख में हर पल साथ निभाना
बदले ज़माना बदल तुम ना जाना
कुंदन के हो नाथ चलना साथ साथ
ओ मेरे दीनानाथ बनके तू हमसफ़र
download bhajan lyrics (687 downloads)