बाला जी बड़े पावर फूल है

ये सेठ बड़ा है मोटा मारे असुरो को दोड़ाके सोता,
बाला जी बड़े पावर फूल है,
पहने है लाल लंगोटा  मारे असुरो को दोड़ाके सोता,
बाला जी बड़े पावर फूल है,

ऊंचे पहाड़ो से इनकी है हाइट,
सूरज से ज्यादा मुखड़ा है ब्राइट,
भुत पिष्टो से करते है फाइट,
इनकी किरपा हो तो सब ऑलराइट,
ये खरे में बदल देते खोटा ,
मारे असुरो को दोड़ाके सोता,
बाला जी बड़े पावर फूल है,

देके चिराग ढूंढो सारा ज़माना इनके जैसा न कोई राम का दीवाना,
कोई बाला जी बोले कोई हनुमाना,
काम है इनका संकट बगाना,
कोई दर पे पड़ा नहीं छोटा  मारे असुरो को दोड़ाके सोता,
बाला जी बड़े पावर फूल है,

सारे देवो के है ये चहेते,माता अंजना के प्यारे है बेटे,
नाचे मोहित होक छमा छम पुरे तन पे सिंदूर लपेटे,
इनकी सेवा से कल्याण होता  मारे असुरो को दोड़ाके सोता,
बाला जी बड़े पावर फूल है,
download bhajan lyrics (851 downloads)