मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी शान है

मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी शान है
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है

हम देश पे जान लूटा देंगे और दुनिया को दिखला देंगे
घर घर भगवा लहरा देंगे श्री राम की ज्योत जला देंगे
जो इनका समनां करे हम दिल कदमो में रखते है
कोई बुरी नजर से देखेगा बर्दाश नहीं कर सकते है
हर दिल का अरमान है करते इनका गुण गान
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है

बहुत गुलामी सही थी हमने अब न इसे झुकने देंगे
भारत माँ के पैरो को अब न हमने रुकने देंगे
खेतो में कहे किसान है सीमा पर कहे जवान है
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है

कवि सिंह कहे देश की खातिर अपनी जान लुटा देंगे
जो देश तोड़ना चाहता है हम उसको धूल चटा देंगे
राम केश को मान है हम भारत की संतान है
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है

download bhajan lyrics (1040 downloads)