सुनो राधा हां बोल कृष्णा देखो बरसाने मैं तेरे आऊंगा,
होली पे रंग मैं लगाऊगा,
मेरे बाप के सामने जो आएगा तू गबराये गा तू डर जायेगे,
ना मैं डर जाऊँगा ना मैं गबराऊगा,
सुनलो ओ राधा न मुझको डरना अकेले न पाउ संग सखा लाऊंगा,
सुनो कृष्णा बोलो राधा मेरे बरसाने न तू आएगा न होली पे रंग तू लगाएगा
आये बरसाने में अलबेला बन के तू छेलाबन के तू मेरा बन के,
छेला मैं बन आऊंगा तुझे दिखलाऊंगा,
सुन ले ओ राधा ये तुझको बताना गोपियों के संग तुझे रंग जाऊँगा,
सुनो कृष्णा बोलो राधा मेरे बरसाने न तू आएगा न होली पे रंग तू लगाएगा
बात सुनो मेरी न बुरा माने न मुझे पहचाने न क्या तू मेरी जाने न,
मुझे पहचाने न श्याम तेरे जाने न,
सूरज ने लिखी है बाते ये दिल से याहा याहा राधा है राधा कृष्ण आएगा ,
सुनो कृष्णा बोलो राधा मेरे बरसाने न तू आएगा न होली पे रंग तू लगाएगा