दर दियो तेरे आगे कालजो निकाल रे

हरुना से मत न कर तू कोई भी सवाल रे,
हरुना से मत न पूछे कोई भी सवाल रे,
दर दियो तेरे आगे कालजो निकाल रे,

लाखो को कमी मुझमे में अवगुण हजारो है,
या सोच कर के ही  बाबा हाथ पकड़ो थारो है,
जिसा भी है बाबा आखिर हां तो तेरा लाल रे,
दर दियो तेरे आगे कालजो निकाल रे,

जग से बिहारोड़ी हु मन डो बिहारो है,
पर सोच लिया बाबा तू हारे का सहारा है,
महारे अनसुइया को बाबा भर ले ख्याल रे,
दर दियो तेरे आगे कालजो निकाल रे,

तेरे सवाल को बस इक ही जवाब है,
तेरी शरण में बाबा बचे मेरी लाज है,
तेरे साचीपीओय की सोनू हमारे घर को हाल रे,
दर दियो तेरे आगे कालजो निकाल रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (727 downloads)