तेरी चोकठ पे आ जाने से

तेरी चोकठ पे आ जाने से सिर मेरा झुक जाता है,
तुझसे मांगू मैं और भी क्या बिन मांगे ही मिल जाता है,

वो भगत तेरे तेरे है दीवाने लाखो है तेरे दीवाने
हम ने तो भगतो का साथ न छोड़ा हार के दर पे आये,
उस दर पे आज हम आ ही गए जिस दर पे सब मिल जाता है,
तेरी चोकठ पे आ जाने से सिर मेरा झुक जाता है,

श्याम कुंद में लोग नहा कर आते हम ने न कुंद कोई देखा ,
हम तो बाबा तेरे प्यार के खातिर दोड दोड कर आये
तू आ कर मेरा हाथ पकड़ ये सोच के अवतार आया है,
तेरी चोकठ पे आ जाने से सिर मेरा झुक जाता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (696 downloads)