चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में

चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में,
ज्योता वाली मां के द्वारे, हर दुख मिटता चुटकी में,
चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में........

संकट भागें, चुटकी में,
कोई किस्मत जागे, चुटकी में,
मिट जाएं निराशा, चुटकी में,
पूरी हो आशा, चुटकी में ,
चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में,
ज्योता वाली मां के द्वारे, हर दुख मिटता चुटकी में ,
चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में.......

बजरंगी की एक चुटकी में श्री राम को बस में कर डाला ,
चुटकी के एक इशारे पर, नाचें जग को रचाने वाला ,

मिले प्रभु प्यारे, चुटकी में ,
सब काज स्वारे, चुटकी में ,
वरदान मिलेगा, चुटकी में ,
सम्मान मिलेगा, चुटकी में ,
श्रद्धा वालों का हर काम है बनता चुटकी  में ,
चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में ....

तीन लोक के लगे हुए रत्नों के यहां खेल है ,
बन जाते है रैंक भी रहा जरा भी लगती देर नहीं ,

मिट जाएं अंधेरा, चुटकी में
आए नया सवेरा, चुटकी में ,
उड़े गम के बादल, चुटकी में
मिल जाती मंजिल, चुटकी में ,
यहां पर सबकी आंख का बेड़ा होता पूरा चुटकी में......

चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में,
ज्योता वाली मां के द्वारे, हर दुख मिटता चुटकी में ,
चुटकी में बही चुटकी में सब कुछ मिलता चुटकी में
,
© Compose Bhajan By -
   ललित गेरा (SLG Musician)
download bhajan lyrics (765 downloads)