श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं

तेरे दर पर आग्या एक मुलाक़ात चाहूँ सूं,
श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं,
तेरे चरणा में चढ़ा दिए मन्ने श्रद्धा के ये फूल,
माथे लाणा चाहूँ सूं मैं तेरे चरणा की धूल,
तेरे प्यार की बाबा मैं बरसात चाहूँ सूं,
श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं,

दुनिया दारी देख लेइ मन्ने देखे मित्र प्यारे हो,
धक्के खा के आया सूं मैं सुण ले तेरे द्वारे,
सारे कष्टों से बाबा मैं निज़ाद चाहूँ सूं,
श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं,

चरण तेरे बाबा तेरे जोत जगा के,
होया मेरे दिल में चानणा तेरे दर्शन पाके हो,
चौबीस घंटे बाबाजी तेरा साथ चाहूँ सूं,
श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं,

करमबीर रंगपुरिया की तो बाबा यही तमन्ना है,
मेरी किस्मत की कॉपी का पलटो ही तुम ही पन्ना,
साक्षात दर्शन देना दो बात चाहूँ सूं
श्याम धणी तेरा अपणे सर पर हाथ चाहूँ सूं
download bhajan lyrics (537 downloads)