तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया

तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,

रंग बंसती हम बरसवे तेरे दर पे ज्योत जलावे,
हम सारे संकर सेह लेंगे अब की बार मेरी मैया,
तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,

तेरी लाल चुनरियाँ कंगना हाथ में,
होली खेले मैया म्हारे साथ में
हम इक दूजे को बेहले गे अब की बार मेरी मैया,
तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,

हम तो मैया तेरे दीवाने बेशक कोई माने न माने,
मल कर के होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,
तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,

उत्तम छोकर बालक से तेरा बिगड़े बना दे काम तू मेरा,
मनती रहे होली दीवाली खुश है परिवार मेरा,
तेरे दर पे होली खेले गे अब की बार मेरी मैया,
download bhajan lyrics (751 downloads)