छबीला महारा गिरधारी

रे महारा नन्द किशोर राधा पे ढाले डोर,
यु तो बड़ा छलिया छे,
रहा बरजोर राधा मचावे छोर यु तो बड़ा छलिया छे,
पकड़े काल्हियाँ मरोड़े यु बहियाँ करू इसको चित न मना ,
रंगीला महारा छबीला माहरा रसीला माहरा सांवरिया है चित चोर रे

पानी भरण को मैं औ तो मो से करे पनघट पे राज,
छुप छुप के या फेंक के कंकर करे छेड़छाड़,
मारे कंकरियां पे मोरे मटकियां फोड़े निशाना बना,
रंगीला महारा छबीला माहरा रसीला माहरा सांवरिया है चित चोर रे

हॉवे कदे जब नटवर नागर से म्हारी मुलाकात,
नन्द को छोरो यो बड़ा ही हठीलो यो सुने को नहीं बात,
देवदर नई जाइए बन आये सैयां करू इसको जितना मना,
रंगीला महारा छबीला माहरा रसीला माहरा सांवरिया है चित चोर रे

मधुर मुरलियाँ की छेड़े धुन प्यारी सुध विसराये,
कुंद रोके मुझको कर कर ये तो इक इक उपाए,
जाने कन्हैया पडू थारे पहिया बड़ा काम माहरे घना,
रंगीला महारा छबीला माहरा रसीला माहरा सांवरिया है चित चोर रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (773 downloads)