किस अदा से खड़ी है

किस अदा से, खड़ी है वृषभानु नंदिनी ll
*भानु नंदिनी, किरत नंदिनी ll
हो किस अदा से,,, जय हो lll,
खड़ी है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नथ वे सर, कानन में कुंडल ll
*नागिन सी लट, कारे कुंतल ll
हो गले मोतियन,,, जय हो lll,
लड़ी है वृषभानु नंदिनी,,,
किस अदा से खड़ी है,,,,,,,,,,,,,,

घूम घुमारो, लहंगा पहरे ll
*नील चुनरिया, शीश पे फहरे ll
हो चोली हीरन,,, जय हो lll,
जड़ी है वृषभानु नंदिनी,,,
किस अदा से खड़ी है,,,,,,,,,,,,,

रमण बिहारी, संग में विराजे ll
*देख छवि, कोटि शशि लाजे ll
हो श्यामा रस की,,, जय हो lll,
लड़ी है वृषभानु नंदिनी,,,
किस अदा से खड़ी है,,,,,,,,,,,,,,
''जय जय श्री राधे कृष्णा ''

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (486 downloads)