जादू कैसो है श्याम

जादू कैसो है श्याम,
मोहे खेंच लियो जाए।
मेरे चल पड़े हैं कदम,
खुदबखुद तेरी ओर लिए जाए,
जादू कैसो है श्याम,
मोहे खेंच लियो जाए॥

वारी जाऊँ रे,
वारी वारी कान्हां तोपे,
तेरे मोर मुकुट पे कान्हां,
उस पर भी ओय ओय,
वो तेरा पलकों का झपकाना,
सारी उमरिया बिता दूँ,
के तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
मेरे चल पड़े हैं कदम,
खुदबखुद तेरी ओर लिए जाए,
जादू कैसो है श्याम,
मोहे खेंच लियो जाए।

मेरा चैन चुराए रे,
तेरी बंसी हाय हाय,
घूंघर वाले बाल जो तेरे,
गालों पे लहराए,
काली कमलिया है,
काँधे पे तुझको,
तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
मेरे चल पड़े हैं कदम,
खुदबखुद तेरी ओर लिए जाए,
जादू कैसो है श्याम,
मोहे खेंच लियो जाए।

वंदन वंदन रे,
तुझको कोटि कोटि है वंदन,
मेरा वंदन वंदन रे,
तुझको कोटि कोटि है वंदन,
सांवरिया गिरधारी नटवर,
नागर नन्द के नंदन,
लहरी कहे दिल से प्यारा,
तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
तुझको देखे के बाद कछु,
देख्यो नहीं जाय,
मेरे चल पड़े हैं कदम,
खुदबखुद तेरी ओर लिए जाए,
जादू कैसो है श्याम,
मोहे खेंच लियो जाए......
श्रेणी
download bhajan lyrics (481 downloads)