जय गोविंदा जय गोपाला

जय गोविंदा जय गोपाला हारे कृष्णा होली की धुन है गोकुल बरसाना,
होली खेलने देखो आया कृष्णा,
जय गोविंदा जय गोविंदा गोपाला,

राधा जी सखियों संग आती है कान्हा पे रंग बरसाती है,
झूम झूम नाच नाच संग में राधे कान्हा संग धूम मचाती है,
लेके गुलाल देखो आया कृष्णा,
होली खेलने देखो आया कृष्णा,
जय गोविंदा जय गोविंदा गोपाला,

ग्वालो बालो को साथ लेके कान्हा होली के मत वाले बने कान्हा.
होली के बहाने इक तुझे मिलते कान्हा राधा को गुलाल मलते,
सब को दीवाना बनाया कृष्णा होली खेलने देखो आया कृष्णा,
जय गोविंदा जय गोविंदा गोपाला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)