हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी

हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी दुनिया है आई शरण तिहारी
मेरे श्याम गम हरे गे भंडार वो भरेगे
हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी...

सुनता है तू दिल की सदा आगे तेरे कुछ न छुपा
मेरे श्याम मेरे श्याम तेरी बार बार जयकार हम करेगे भंडार वो भरेगे
हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी...

विपदा की आये घड़ी जोड़ के हाथ दुनिया खड़ी,
मेरे श्याम सब पे वार वार उपकार वो करेगे भंडार वो भरेगे
हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी...

सुबह के बाद होगी हरा सुख दुःख संग चलते है साथ,
मेरे श्याम सब को वार वार भव से वो ही तरेगे भंडार वो भरेगे
हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी...

श्रेणी
download bhajan lyrics (657 downloads)