गोद में गजानन मचल गयो रे

गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा मांगे खेलन को मैं ना देऊँ रे,    
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा मांगे खेलन को मैं ना देऊँ रे,

पहनन को मांगे वो धोती और कुर्ता,
पीताम्बर के लाने मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा मांगे खेलन को मैं ना देऊँ रे,

खाने को मांगे वो रबड़ी और खाजा,  
खाने को मां गे वो मेवा मिठाई ,  
मोदक के लाने मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा मांगे खेलन को मैं ना देऊँ रे,
 
खेलन को मांगे वो हाथी और घोड़ा,
मूशा के लाने मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे
चंदा मांगे खेलन को मैं ना देऊँ रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (852 downloads)