है स्वागतम आओ जी आओ गणपति

महादेव है पिता तुम्हारे माँ अधि शक्ति है भगवती,
है स्वागतम है स्वागतम आओ जी आओ गणपति,

गणपति जी के संग है आये भरमा विष्णु महेश जी
माँ गोरा माँ लक्ष्मी शारदा आरती करे गणेश की
शुभ लाभ कार्तिक महावीर आये संग तुम्हारे भेरो जती
है स्वागतम है स्वागतम आओ जी आओ गणपति,

सर्व जनों के संकट हरता सर्व जनों के काज करे
भरेह मंगल सिंगासन तुम्हारा तीनो लोक पे राज करे,
यम पांश प्राणों को हरने से पेहले मांगे है तुमसे वो अनुमति,
है स्वागतम है स्वागतम आओ जी आओ गणपति,

जय लम्बोदर जय मयूरेश्वर महा मन्त्र महा जाप है
आ मंगल वहा हो नही सकता गणपति यहाँ आप है,
राज सिकंदर आह्वान करते देना सभी को सुख सम्पति  
है स्वागतम है स्वागतम आओ जी आओ गणपति,
श्रेणी
download bhajan lyrics (714 downloads)