आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा

आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा बाबा दिल से पुकारा
आ जाओ सांवरिया ...............

आ जाओ बाब तेरा लाड हम लड़ाएंगे
पलकों के पालने में झूला झुलाएंगे
खुशबू से महकेगा आँगन हमारा
आ जाओ सांवरिया ...............

छोटा सा दिल का कमरा सूना पड़ा है
कमरे में तेरे रंग का आइना जड़ा है
आईने में देखूं मुखड़ा तुम्हारा
आ जाओ सांवरिया ...............

अर्ज़ी हमारी बाबा मर्ज़ी तुम्हारी
आ जाओ करके बाबा लीले की सवारी
मन्नू दया से चलता सबका गुज़ारा
तेरी दया से चलता सबका गुज़ारा
आ जाओ सांवरिया ............
श्रेणी
download bhajan lyrics (750 downloads)